सर्दियों के मौसम में जिस तरह बाल और त्वचा रूखे व बेजान हो जाते हैं ठीक उसी तरह से होंठ फटने की समस्या (Chapped lips in winter) से भी अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। ठंड में होठों का फटना एक आम समस्या है। दरअसल सर्दी के दिनों में हवा में नमी काफी कम हो जाती है जिससे त्वचा और होठों की नमी खो जाती है। इसी कारण से होठ फटने लगते हैं। कुछ लोग सर्दी के दिनों में पानी भी बहुत कम पीते हैं इससे भी होठों को प्रॉपर नमी नहीं मिल पाती है जिससे होठ फट जाते हैं। कई