गोरेपन के लिए आप कई तरह का उपाय करके थक चुके हों तो आपको अपने आयुर्वेद पर भरोसा करना चाहिए। आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खों से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। स्किन में निखार व गोरेपन के लिए स्किन को पोषण के साथ-साथ ठीक से साफ-सफाई की जरूरत होती है। आप भी यदि गोरा रंग पाना चाहती हैं वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के तो 1 हफ्ते में इन पांच आयुर्वेदिक उपायों से आपका रंग गोरा हो जायेगा।
कई बार पॉल्यूशन, तेज़ धूप, नींद की कमी, सही खानपान न होने के कारण भी त्वचा की रंगत खो जाती है। ऐसे में त्वचा की देखभाल बेहद ज़रूरी है। त्वचा की खोई रंगत दोबारा पाने तथा त्वचा को नया निखार देने के लिए 5 आयुर्वेदिक घरेलू नुस्ख़े आपके बहुत काम आ सकते हैं। ये भी पढ़ेंः क्या चेहरे की चमक खो रही है-ब्लैकहेड्स से हैं परेशान ? आज ही आजमाएं ये 3 घरेलू उपाय।
5 मिनट के ये आयुर्वेदिक उपाय आपकी स्किन को बनाते हैं गोरा व चमकदार।
चेहरे पर आलू का रस लगाएं और सूखने पर धो लें. आलू का रस मिनटों में त्वचा की रंगत निखारता है।
केले को मसलकर चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें. चेहरा ग्लो करने लगेगा।
गोरा रंग पाने का आसान उपाय है चेहरे पर अंडे की स़फेदी लगाना। अंडे की स़फेदी चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो दें। आपका चेहरा तुरंत ग्लो करने लगेगा।
जिस तरह दही खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है, उसी तरह चेहरे पर नियमित रूप से दही लगाने से त्वचा की रंगत भी निखरती है। आप भी नियमित रूप से चेहरे पर दही लगाएं और पाएं गोरी-निखरी-ख़ूबसूरत त्वचा।
बादाम का तेल और ऑलिव ऑयल लगाने से भी स्किन फेयर होती है।
प्रेगनेंसी में कौन सी ब्रा और अंडरवेल पहननी चाहिए ?
सर्दी के मौसम में ऐसे रखें अपने दिल का ख्याल।
फिटनेस और वजन घटाने के लिए 2018 में इन पांच एक्सरसाइज का रहा ट्रेंड।
सर्दी के मौसम में हाई ब्लड प्रेशर पर कैसे रखें काबू ?
सारकॉइडोसिस बीमारी के इलाज में नॉवेल थेरपी हो सकती है कारगर।
Follow us on