कई बार देखा गया है कि बहुत सफल व्‍यक्ति भी अपने भीतर एक खालीपन लिए रहते हैं। ऐसा त‍ब होता है जब आप सारा फोकस कॅरियर और भौतिकता पर रखते हैं। जबकि आत्मिक संतुष्टि के लिए बहुत जरूरी है खुद से प्‍यार करने वाले कुछ लोगों का होना। रिश्‍ते (Happy relationship tips) बनाना भले आसान हो पर उन्‍हें बचाना एक कला है। इसे कोई भी व्‍यक्ति साथ लेकर नहीं जन्‍मता बल्कि इन्‍हें सीखा जा सकता है। किसी भी व्‍यक्ति की सफलता सिर्फ उसकी आर्थिक स्‍थिति या कॅरियर से ही तय नहीं होती बल्कि यह भी देखा जाता है कि