हम सबने फेशियल रिजूवनैशन सर्जरी (facial rejuvenation surgeries) टमी टक्स और शरीर की कॉन्टूरिंग (contouring) के बारे में सुना है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने प्रायवेट पार्ट्स का भी कायाकल्प कर सकते हैं? आज कई महिलाएं अपने जेनाइटल्स का रूप बदलने के लिए सर्जरी का विकल्प चुनती हैं। इसी तरह बड़ी उम्र के कई पुरुष अपने प्रायवेट पार्टस को 20 साल के लड़कों जैसे दिखा सकते हैं। अगर आपको चौंकाने के लिए यह काफी नहीं है तो हम बताते हैं कि हर साल ऐसी सर्जरी करानेवालों की संख्या में 30% की वृद्धि होती है! डॉ. विनोद विज