• हिंदी

क्या कंडोम के इस्तेमाल से सेक्स परफॉर्मेंस में पड़ता है असर?

क्या कंडोम के इस्तेमाल से सेक्स परफॉर्मेंस में पड़ता है असर?
वापरल्यानंतर कंडोम नीट गाठ बांधून त्याची विल्हेवाट लावावी. मात्र तो स्वच्छता गृहांमध्ये फ्लश करू नये.

कंडोम का क्या आप सही तरह से इस्तेमाल करते हैं?

Written by Editorial Team |Updated : January 5, 2017 8:49 AM IST

अधिकतर लोगों का मानना है कि कंडोम के कारण सेक्स की उत्तेजना कम होती है। लेकिन यह मिथक है, प्रॉब्लम कंडोम के इस्तेमाल के कारण होता है शोधकर्ताओं के मुताबिक, यौन उत्तेजनाओं से जुड़ी समस्याएं कंडोम इस्तेमाल करने की वजह से नहीं, बल्कि कंडोम का इस्तेमाल करने की विधि के कारण पैदा होती हैं। शोध बताते हैं कि कंडोम के इस्तेमाल की विधि पुरुषों में यौन उत्तेजना की समस्या पैदा कर सकता है। पढ़े-

शोध पत्रिका 'सेक्सुअल मेडिसिन' के ताजा अंक में प्रकाशित शोध के अनुसार, 'महिला साथियों के साथ संभोग करने वाले 18 से 24 आयुवर्ग के बीच के 479 पुरुषों पर किए गए अध्ययन में जिन पुरुषों में कंडोम जनित यौन उत्तेजना समस्याएं पाई गईं, उनमें यौन उत्तेजना से जुड़ी अन्य समस्याएं भी पाई गईं।' पढ़े-कंडोम उतारने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि एक तिहाई प्रतिभागियों ने कभी कंडोम के सही इस्तेमाल के बारे में कोई प्रशिक्षण नहीं लिया था।शोध के सह-लेखक सिंथिया ग्राहम ने कहा, 'चिकित्सकों को पता लगाना चाहिए कि कंडोम का इस्तेमाल करने वाले पुरुषों में क्या कंडोम जनित यौन उत्तेजना समस्या है और यदि जरूरत हो तो उन्हें यौन मनोचिकित्सा प्रदान करें या कंडोम के इस्तेमाल का सही तरीका बताएं।' पढ़े-सेक्स के दौरान इन 9 बातों को याद रखें

Also Read

More News

गौरतलब है कि कंडोम के इस्तेमाल के कारण होने वाली यौन उत्तेजना से संबंधित समस्या पर बहुत कम शोध हुए हैं।

स्रोत: IANS Hindi

चित्र स्रोत:  Getty image


हिन्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए।