• हिंदी

सेक्स टिप#21: मधुमेह आपके सेक्स जीवन को कैसे करता है प्रभावित?

सेक्स टिप#21: मधुमेह आपके सेक्स जीवन को कैसे करता है प्रभावित?

Written by Mousumi Dutta |Updated : April 20, 2017 8:39 AM IST

आज कल मधुमेह (diabetes) की बीमारी सब के लिए आम समस्या बन गई है। इस बीमारी के कारण स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याएं उत्पन्न होने लगती है। लेकिन किसी को इस बात का पता नहीं चल पाता है कि यह बीमारी किस तरह आपके सेक्स जीवन को भी प्रभावित कर रहा है। मधुमेह तंत्रिका तंत्र को (nerve system ) प्रभावित करता है जिसके कारण पुरूषों के लिंग (penis) में रक्त का प्रवाह सही तरह से नहीं हो पाता है, फलस्वरूप उनको सेक्स संबंध स्थापित करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

मधुमेह के कारण नारी और पुरूष दोनों में कामोत्तेजना (arousal) की कमी आ जाती है जो वैवाहिक जीवन को बूरी तरह से प्रभावित करता है, इसके कारण पुरूषों में लिबीडो की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। अतः सारांश में यही कह सकते हैं कि जैसे-जैसे आप इस बीमारी को अपने नियंत्रण में लायेंगे आपके वैवाहिक जीवन में प्यार और शांती लौट आएगी।

चित्र स्रोत: Getty Images

Also Read

More News

पिछला सेक्स टिप