सेक्‍स वैवाहिक जीवन का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है। पर कई बार जानकारी के अभाव में तो कई बार गलत धारणाओं के चलते सेक्‍स लाइफ खराब हो जाती है। इस संदर्भ में लोग कई तरह के सवाल पूछते हैं। खासतौर से मास्‍टरबेशन यानी हस्‍तमैथुन के बारे में पुरुषों में कई तरह की धारणाएं प्रचलित हैं। ऐसा ही एक सवाल है कि क्‍या मास्‍टरबेशन से पुरुषों के बाल झड़ने लगते हैं। यह भी पढ़ें - बेहतर सेक्‍स का छोटा सा नुस्‍खा, जुराब पहनकर बनाएं संबंध प्रचलित हैं धारणाएं क्‍या हस्‍तमैथुन करने से बाल झड़ने लगते हैं, इस तरह के बहुत से मिथक और