कुछ महिलाएं वजाइनल ड्राइनैस की शिकार होती हैं। जिसकी वजह से उनके लिए सेक्‍स का अनुभव तकलीफ भरा हो जाता है। इस तकलीफ भरे अनुभव से बचने के लिए विशेषज्ञ सेक्‍स के समय ल्‍यूब्‍स यानी ल्‍यूब्रीकेंट्स का इस्‍तेमाल करने की सलाह देते हैं। पर कुछ ऐसे प्राकृतिक ल्‍यूब्‍स भी हैं जो आपके घर में ही मौजूद हैं। ऐसा ही नेचुरल ल्‍यूब है नारियल तेल यानी कोकोनट ऑइल। आइए जानते हैं कि वजाइना की सेंसिटिव स्किन के लिए यह कितना सुविधाजनक है। यह भी पढ़ें - इरेक्‍टाइल डिस्‍फंक्‍शन की वजह कहीं आपका खानपान तो नहीं ? नारियल का तेल स्किन बाल