Read this in English. मैं 32 वर्षीय शादीशुदा व्‍यक्ति हूं। सेक्‍स संबंध के दौरान मेरा स्खलन जल्दी हो जाता है जिस कारण मैं पूरी से तरह आनंद नहीं ले पाता हूँ। मैं ये जानना चाहता हूं कि क्‍या ऐसी कोई दवा है जिसे खाकर मैं लंबे समय तक सेक्‍स का आनंद ले सकता हूं। पढ़ें - मात्र स्‍पर्श से ही वो उत्‍तेजित हो उठते हैं क्‍या करुं? वियाग्रा का कर सकते हैं उपयोग इस मामले में सबसे पहले एक बात का जानना बेहद ज़रूरी है कि अधिकतर लोगों का यौन संबंध बनाने के 3 से 5 मिनट में स्‍खलन हो जाता है। अगर