Read this in English. अनुवादक – Usman Khan मैं योनि संकुचन (vaginismus) का इलाज कराना चाहती हूं। कृपया मुझे उपचार के लिए कुछ सुझाव दें। इस सवाल का जवाब सेक्चुअल हेल्थ फिज़िशन एंड मेडिकल सेक थेरेपिस्ट डॉक्टर विजयसारथी रामनाथन दे रहे हैं। योनि संकुचन भारतीय महिलाओं के एक बीच एक बहुत ही आम यौन समस्या है। यकीनन केवल आप ही इस समस्या का शिकार नहीं हैं। आपकी समस्या का इलाज करने के लिए सबसे पहले आपसे इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किए जाने की जरूरत है। आपको बता दें कि योनि संकुचन पर काबू पाने में थोड़ा समय लगता है और