Read this in English.
मैं 30 वर्षीय पुरूष हूं और मुझे इरेक्टाइल डिसफंक्शन (erectile dysfunction) की समस्या है। इसके लिए मैंने डॉक्टर से सलाह ली है और मेरे डॉक्टर ने मुझे वियाग्रा खाने के लिए कहा है। मैंने इस दवा के बारे में ऑनलाइन सर्च किया और किया कि इस सेक्स समस्या के लिए ये एक स्नैंडर्ड ओरल मेडिकेशन है। मैं सिर्फ इतना जानना चाहता हूं कि ये दवाई किस तरह से अपना काम करती है? क्या वाकई में इसे खाने से मेरी समस्या दूर हो जाएगी?
वियाग्रा को बनाने वाला ब्रांड Pfizer है। इसमें सिलडेनाफिल (sildenafil) ड्रग का इस्तेमाल किया जाता है जो इरेक्टाइल डिसफंक्शन (erectile dysfunction) या इम्पोटेंस (impotence) जैसी समस्याओं का उपचार करता है। सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर विजयसारथी रामनाथन कहते हैं कि, ‘सेक्स और हस्थमैथून के 45 मिनट या एक घंटे पहले वियाग्रा खाने से ये उत्तेजना पर इरेक्शन होती है और पेनिट्रेटिव सेक्शुअल इंटरकोस (penetrative sexual intercourse) भी सफल होता है। हांलाकि, बहुत से लोग बिना डॉक्टर की सलाह लिए ऑनलाइन वियाग्रा खरीद लेते हैं जिससे उन्हें काफी साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है।’
कैसे करती है वियाग्रा काम?
पेनिस में मौजूद कॉर्पस कावेर्नोसल स्मूद मसल (corpus cavernosal smooth muscle) के रिलैक्स होने और पेनिस में ब्लड फ्लो बढ़ने से पेनाइल इरेक्शन हो पाता है। सिलडेनाफिल टाइप 5 एंजाइम पीडीई (phosphodiesterase) के सिलेक्टिव इनहिबिटर (inhibitor) के रूप में काम करता है, जिसकी वजह से इंटरकोर्स के दौरान मसल रिलैक्स होती हैं और इरेक्शन होता है।
वियाग्रा लेने से पहले इन टिप्स को ध्यान में रखें –
मूल स्रोत – How does Viagra work? (Query)
चित्र स्रोत - Getty
हिन्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए।
Follow us on