Read this in English. मैं 30 वर्षीय पुरूष हूं और मुझे इरेक्टाइल डिसफंक्शन (erectile dysfunction) की समस्या है। इसके लिए मैंने डॉक्टर से सलाह ली है और मेरे डॉक्टर ने मुझे वियाग्रा खाने के लिए कहा है। मैंने इस दवा के बारे में ऑनलाइन सर्च किया और किया कि इस सेक्स समस्या के लिए ये एक स्नैंडर्ड ओरल मेडिकेशन है। मैं सिर्फ इतना जानना चाहता हूं कि ये दवाई किस तरह से अपना काम करती है? क्या वाकई में इसे खाने से मेरी समस्या दूर हो जाएगी? वियाग्रा को बनाने वाला ब्रांड Pfizer है। इसमें सिलडेनाफिल (sildenafil) ड्रग का इस्तेमाल