अगर आपके पास एक अदद बॉयफ्रेंड है तो इसका फर्क आपसे ज्यादा आपके आसपास के लोगों को पड़ता है। तभी तो मौका मिलते ही वो कोई न कोई बात आपको सुना ही देते हैं! कभी सीधे-सीधे तो कभी घुमा-फिराकर। ऐसी ही 10 बातें पेश हैं- 1) “बेटा घर कौन छोड़कर गया?” हर डेट के बाद जब आप घर पहुंचने में हो जाती हैं लेट और आपका बॉयफ्रेंड करता है आपको ड्रॉप तो दरवाज़े पर खड़ी मम्मी इसी सवाल से आपका वेलकम करती हैं!! :( 2) “आप दोनों की जोड़ी सलामत रहे... भगवान करे आपकी शादी हो जाए!” हर ट्रैफिक सिग्नल टूरिस्ट