1) “मेरी एक्स गर्लफ्रेंड बिल्कुल तुम्हारी तरह थी... सेम टू सेम!!” लड़कियां अपना कम्पेरिज़न किसी के साथ पसंद नहीं करतीं। और आपकी एक्स के साथ तो बिल्कुल नहीं!! 2) “तुम वज़न बढ़ा रही हो?” ऐसा कहना तो पाप है पाप!! भले ही वो कितनी भी मोटी दिख रही हो ये लड़के का फर्ज़ होता है कि अपनी डेट को स्लिम एंड ब्यूटीफुल फील कराएं ;-) 3) “फोटो में तो तुम कुछ अलग ही लग रही थी...” ये काम कभी मत करना... लड़कियां अपने असली लुक्स को लेकर सीरियस होती हैं न कि वो फोटो में कैसी दिख रही हैं :-D