एक ऐसे शायर जो पिछले पांच दशकों से हमें अपनी लाजवाब शायरी और गीतों से मंत्रमुग्ध करते आये हैं आज उनका जन्मदिन है। हम बात कर रहे हैं जाने माने शायर और लेखक गुलज़ार का जिनका पूरा नाम संपूरण सिंह कालरा है। हिंदी और उर्दू साहित्य में गुलजार की ख़ास पकड़ को उन्हें बाकी गीतकारों से काफी अलग कर देती है। वे अपनी शायरी और गीतों में आस पास घट रही चीजों को बेहद उम्दा तरीके से इस्तेमाल करते हैं जो उनकी अपनी ही अनूठी शैली है। आज हम गुलज़ार साहब के कुछ ऐसी गीतों के बारे में बात कर रहे हैं जो