पति-पत्नी और प्रेमी-प्रेमिका में 'कट्टी-बट्टी' यानि लड़ाई-झगड़ा और रूठने-मनाने का सिलसिला चलता रहता है। जहां प्यार है वहीं तकरार भी है। इस तकरार को और ज्यादा आगे न बढ़ने दें। नहीं तो ये तकरार दोनों के प्यार में दूरियां बढ़ाने वाली साबित हो सकती हैं। एक छोटी सी पहल से ही दूरियों को नजदीकियों में बदला जा सकता है। ये कतई जरूरी नहीं है कि आपको उसे मनाने में कड़ी मशक्कत ही करनी पड़े। यह काम एकदम आसानी से भी हो सकता है बस जरूरत होती है थोड़ी समझदारी की। आजतक आपने अपनी साथी के कट्टी होने पर यानी रूठ जाने