हम अपनी जिंदगी में बाकी सारे रिश्तों को चाहें अहमियत दें या न दें लेकिन दोस्ती का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे हम खुद चुनते हैं और इसको लेकर सबसे ज्यादा सीरियस रहते हैं। दोस्ती के बिना आप अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाने वाला फ्रेंडशिप डे इसीलिए इतना ख़ास होता है क्योंकि इस दिन आपको अपने दोस्तों को ये बताने का मौका मिलता है कि वे आपके लिए ख़ास हैं। अगर आप भी फ्रेंडशिप डे मनाने के कुछ नये तरीके जानना चाहते हैं और दोस्तों को कुछ ख़ास गिफ्ट देना चाहते हैं तो हम यहाँ आपको उस बारे में ही बता रहे हैं।
ट्रिप प्लान करें : दोस्तों के साथ सबसे ज्यादा मजा उनके साथ कहीं बाहर घूमने जाने में है। इसलिए इस फ्रेंडशिप डे पर खुद ही अपने ख़ास दोस्तों के लिए कहीं की ट्रिप बुक कर लें और उन्हें आज फ्रेंडशिप डे के दिन यह बताकर सरप्राइज दें। इससे बेहतर गिफ्ट आपके दोस्तों के लिए कुछ भी नहीं हो सकता है।
मूवी टिकट : अपने ख़ास दोस्त के साथ आज के दिन मूवी देखने से बेहतर और कुछ भी नहीं। खुद से अपने सारे दोस्तों के लिए मूवी टिकट अरेंज करें और उन्हें सरप्राइज देते हुए शाम को सारे दोस्तों के साथ फिल्म देखने जायें।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स : लड़कों को सबसे ज्यादा क्रेज इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का होता है और अगर आपके ख़ास दोस्त की पसंद भी यही है तो इस फ्रेंडशिप डे पर उसे कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो लम्बे समय तक उसके काम भी आ सके। आप उसे एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, ब्लूटूथ स्पीकर या किसी अच्छे से गेम की डीवीडी गिफ्ट करें।
स्पा पैकेज और शॉपिंग कूपन : अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को इस ख़ास दिन पर कुछ तोहफा देना चाहते हैं तो ग्रीटिंग कार्ड्स और चॉकलेट तो दे लेकिन इसके अलावा भी उनके कुछ ख़ास ऐसा गिफ्ट दें जो उन्हें बहुत पसंद हो। अगर उन्हें शॉपिंग बहुत पसंद है तो आप ऑनलाइन शॉपिंग का कूपन दे दें या फिर किसी अच्छे महंगे स्पा सेंटर का फुल स्पा पैकेज गिफ्ट कर दें।
फोटो कोलाज़ : अपने दोस्तों के साथ कॉलेज टाइम और ट्रिप पर की हुई सारी मौज मस्ती वाली फोटोज और बचपन के स्कूल के दिनों वाली फोटो को मिलाकर एक बड़े साइज़ का फोटो कोलाज़ बनवाएं और फ्रेंडशिप डे के दिन अपने सभी ख़ास दोस्तों को सरप्राइज गिफ्ट करें।
चित्र स्रोत: Shutterstock
Follow us on