बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर आज 64 बरस के हो गए हैं। अपने जमाने में चॉकलेटी हीरो के रूप में मशहूर ऋषि ने अपने फिल्मी करियर में सैकड़ों फिल्में की हैं। ऋषि ने तमाम तरह के किरदार निभाए हैं। अमीर गरीब प्रेमी नायक या खलनायक। जिस भी किरदार में ऋषि पर्दे पर नजर आए बस छा गए। इस शानदार एक्टर के जन्मदिन पर हम आपको उनके कुछ मशहूर डायलॉग बता रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी में विभिन्न परिस्थियों में फिट बैठते हैं। 1) जब आपको धोखा मिले आप इस डायलॉग को उस समय बोल सकते हैं जब गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड ने आपको