सेक्स कितनी देर तक करना चाहिए इसके लिए कोई आइडियल टाइम नहीं है। आपका और आपके पार्टनर का उद्देश्य क्लाइमेक्स होना चाहिए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपने पांच मिनट सेक्स किया पचास मिनट। पुरुष पेनिस साइज को लेकर चिंतित ना हों क्योंकि सेक्स के मामले में साइज मैटर नहीं करता है।
सेक्स के मामले में बुद्धिमानी जरूरी है। यह एक टेक्निक है, साइज से कोई फर्क नहीं पड़ता। कुछ लोग सेक्स के दौरान अपने पार्टनर के साथ टाइमिंग मैच नहीं कर पाते हैं और वो इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि वो बिस्तर पर कैसे देर तक टिक सकते हैं। खैर इस मामले में हमने कई लोगों से बात की है उन्होंने हमें बताया है कि वो सेक्स के दौरान बिस्तर पर 15 मिनट या उससे ज्यादा समय तक कैसे टिक पाते हैं।
रोहन के अनुसार, इस टेक्निक को सीखने के लिए मैंने थोड़ी प्रैक्टिस की लेकिन अब मैं जानता हूं की मेरी पार्टनर खुश है। कई बार तो वो खुद मुझे फिनिश करने के लिए कहती है। इससे पहले कि आप सेक्स करें आपको हस्तमैथुन के दौरान ये प्रैक्टिस करनी चाहिए। वास्तव में यह खुद को कंट्रोल करने की प्रैक्टिस होती है। इस दौरान आप ध्यान भटका सकते हैं या थोड़ी देर के लिए रुक सकते हैं।
अक्षय के अनुसार, पेनिट्रेशन के बाद मैं धीरे से शुरुआत करता हूं और उसके बाद तेजी लाता हूं और बाद में गति को धीमा कर देता हूं। गति बढ़ाने के बाद लंबे समय तक टिकना मुश्किल है। मैं आमतौर पर 30 से 40 सेकेंड के बीच गति को धीमा और तेज करता हूं। मैं धीरे शुरुआत करते हुए विभिन्न तरीके से पार्टनर को खुश करने की कोशिश करता हूँ और फिर थोड़ी देर के लिए गति बढ़ा देता हूं।
अतुल के अनुसार, मेरे लिए विड्रोल (withdrawal) टेक्निक सबसे अच्छा काम करती है। मैं हर मिनट में इसे अपनाता हूं और फिर किसी अन्य फोरप्ले में बीजी हो जाता हूं। मैं पोजीशन और एंगल चेंज करने करने के लिए ब्रेक लेता हूं। अगर मैं उसे हर बार 30 सेकंड के लिए ओरल देता हूं, तो मैं विद्ड्रॉल कर लेता हूं। मैं उसे मल्टीपल ऑर्गैज़्म देने में समर्थ हूं। यह आज तक की सभी तकनीकों का सबसे आसान तरीका है। इससे मुझे बिस्तर पर कम से कम बीस मिनट तक टिकने का मौका मिलता है।
Read this English
अनुवादक – Usman Khan
चित्र स्रोत - Shutterstock
Follow us on