विश्व स्वास्थ संगठन के मुताबिक ओरल सेक्स से ख़तरनाक इन्फेक्शऩ पैदा होता है जिसे गौनरीअ कहा जाता है! अगर इस दौरान कंडोम का इस्तेमाल न किया जाये तो इसे फैलने में और मदद मिलती है! क्या है बीमारी यह बीमारी जीवाणुजनित है जिसे नाइसीरिया गौनरीअ कहा जाता है। यह इन्फेक्शन असुरक्षित वजाइनल एनल और ओरल सेक्स से फैलता है। इससे संक्रमित लोगों में 10 में से एक हेट्रोसेक्शुअल पुरुष होता है और 75 फ़ीसदी महिलाएं और गे पुरुष होते हैं। इसके लक्षणों को पहचानना आसान नहीं है। लेकिन इसके लक्षणों में यौनांगों से हरे और पीले डिस्चार्ज को शामिल