डेटिंग की दुनिया में ऑनलाइन डेट एक चर्चित शब्द बन गया है। यंगस्टर्स के बीच यह काफी लोकप्रिय भी बन रहा है और लोग ऑनलाइन डेटिंग से जुड़ी नयी-नयी चीज़ें भी सीख रहे हैं। क्या आप भी ऑनलाइन किसी को डेट कर रहे हैं। अगर अगर हां तो इस वर्चुअल दुनिया में प्यार तलाशते वक़्त इन बातों का ध्यान रखें! 1.झूठ ना लिखें- लोग कई बार अपनी प्रोफाइल में बहुत-सी पर्सनल बातें लिखते हैं और कई बार फिल्मी या बहुत इमोशनल स्टाइल में स्टेटस लिखते हैं। लेकिन यहां थोड़ी समझदारी से काम लें। अपनी तारीफ लिखने की बजाय लिखें