सेक्सुअल बीमारी के बारे में जानकारी रखना बेहद जरूरी होता है. कभी-कभी लोगों को पता भी नहीं चलता और वो उसके भयंकर शिकार हो जाते हैं. ऐसे ही माइकोप्लाज़्मा जेनिटेलियम (Mycoplasma Genitalium) वो संक्रामक सेक्सुअल बीमारी है जिस पर अगर समय पर ध्यान न दिया गया तो यह अगला सुपरबग साबित हो सकती है। दुनिया भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस बात की चेतावनी दे रहे हैं। आम तौर पर Mycoplasma Genitalium के कोई शुरुआती लक्षण नहीं होते लेकिन इससे महिलाओं और पुरुषों दोनों के जननांगों में संक्रमण हो सकता है। ये इतना ख़तरनाक है कि इससे औरतों में बांझपन भी हो सकता