बहुत से लोग मानते हैं कि ओरल सेक्स सेफ है और यह एसटीडी फैलने से रोकता है। लेकिन सच तो यह है कि ओरल सेक्स के दौरान भी एसटीडी फैलने का खतरा है। ओरल सेक्स सेक्स के माध्यम से आपको अलग-अलग तरह की सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिज़िजेज का खतरा बढ़ सकता है- जैसे सिफलिस दाद गोनोरिया और ह्यूमन पपिलोमावायरस (एचपीवी) या शक्तिशाली एचआईवी। हम आपको यहां डराने की कोशिश नहीं कर रहे हैं बल्कि सावधानी के तौर पर ओरल सेक्स के दौरान भी प्रोटेक्शन इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं। जब ओरल सेक्स पुरुष को मिल रहा हो तो उन्हें