भले ही 70 साल की उम्र में भी पुरुषों के पिता बनने के उदाहरण मौजूद हैं पर यह बात भी सच है कि 40 के बाद पुरुषों की स्‍पर्म क्‍वालिटी डाउन हो जाती है। जिससे पिता बनने की संभावना कम होने लगती है। इसलिए अगर आप चाहते हैं पिता बनना तो कॅरियर की तरह इसके लिए भी सही उम्र में फैसला लें। शरीर की अन्‍य प्राकृतिक क्रियाओं के अनुसार स्‍मर्प बनने और उनकी क्‍वालिटी भी बहुत हद तक उम्र पर निर्भर करती है, अगर आपकी उम्र 40 के पार है तो आपके लिए पिता बनने की संभावना कम होने