सेक्‍स किसी के भी जीवन का अहम हिस्‍सा हो सकता है पर इसमें की गई जरा सी लापरवाही आपके लिए यौन संक्रमण यानी सेक्‍सुअल ट्रांसमिटिड डिसीज (STI) का जोखिम बढ़ा सकती है इसलिए जरूरी है सेक्‍स लाइफ के लिए इन आदतों को फॉलो करना। इसके लिए सुरक्षित और स्वस्थ दृष्टिकोण भी जरूरी है। कई बार हम उस पल में प्रोटेक्‍शन नहीं ले पाते हैं और यौन संक्रमण (STI) और बीमारियों को बढ़ावा दे देते हैं। सुरक्षित सेक्स का अभ्यास करना और इसके बारे में खुद को शिक्षित करना आपको संक्रमित (STI) होने से रोक सकता है और फीमेल पार्टनर