अकसर न्यू कपल्स के मन में यह सवाल होता है कि उन्हें कितनी बार सेक्स करना चाहिए। सेक्स को लेकर ज्यादातर लोगों की अलग-अलग अवधारणाएं हैं। कुछ इसे सही मानते हैं तो कुछ गलत। सिर्फ इतना ही नहीं सेक्स लाइफ को लेकर महिलाओं और पुरुषों के भी अनुभव बिल्कुल अलग होते हैं। ऐसे में जानें कैसे आपके स्वास्थ्य पर असर डालती हैं आपकी सेक्स एक्टिविटी। ज्यादा एक्साइमेंट शुरूआत में अकसर न्यू कपल्स को सेक्स लाइफ को लेकर ज्यादा एक्साइमेंट होता है। साथ ही अनुभव की कमी के चलते यह उनके लिए पेनफुल भी होता है। कुछ इससे बचते हैं