सेक्‍स में प्‍लेजर एड करने के लिए लोग इसमें नए-नए प्रयोग करते रहते हैं। सेक्‍स केवल संबंध बनाने का ही तरीका नहीं है बल्कि यह तन और मन को तनावमुक्‍त करने वाली थेरेपी भी है। इसलिए विशेषज्ञ मानते हैं कि सेक्‍स के दौरान पार्टनर की सेटिस्‍फेक्‍शन के साथ ही उसका मूड भी बहुत अहम रोल अदा करता है। इसी के लिए जोड़े अब करिज्‍जा (Karezza) सेक्‍स एक्‍ट को प्राथमिकता दे रहे हैं। यह भी पढ़ें - डेंटल डैम यानी मुंह की कंडोम के बारे में कितना जानते हैं आप ? क्या है करिज्जा (Karezza)? Karezza एक इतालवी शब्द 'carezza' से