आज भी हमारे समाज में सेक्स को लेकर कई तरह के टैैबू हैं। लोग इसमें दिलचस्पी तो रखते हैं परंतु खुलकर बात करने से घबराते हैं। यही वजह है कि चर्चाओं की बजाए ऐसे गहन विषयों पर केवल कानाफूसियां ही होती हैं। इन्हीं कानाफूसिसों से परेशान होकर एक पाठक ने पूछा कि क्या क्रॉस डेसर होना समलैंगिक होने का संकेत है ? यह भी पढ़ें - आपातकालीन गर्भनिरोधकों के बारे में वे खास बातें जो हर महिला को जाननी चाहिए कौन होते हैं क्रॉस डेसर इस सवाल का जवाब जानने से पहले यह जानिए कि क्रॉस डेसर कौन होते