पुरुष नसबंदी सर्जरी की तरह ही एक सामान्य प्रक्रिया है जिसे जन्मदर को नियंत्रित करने के लिए कराया जाता है। यह नसबंदी डॉक्टर आमतौर पर हॉस्पिटल या अपने क्लिनिक में ही करते हैं। पुरुषों के अंडकोश (scrotum) में एक छोटा सा ट्यूब होता है जो अंडकोश (testicles) से शुक्राणु (sperm) को मूत्रमार्ग तक ले जाने का कार्य करता है। यह भी पढ़ें - क्‍या कम उम्र में सेक्‍स करने से सेहत को नुकसान हो सकता है? नसबंदी के दौरान इसी ट्यूब को काट दिया जाता है या फिर बंद (block) कर दिया जाता है जिससे पुरुष के शरीर से शुक्राणु