अभी तक समाज में तलाक को लेकर एक अलग तरह की मानसिकता है। हालांकि परिवार और कानून दोनों ही इसे एक बुराई मानते हैं। पर कभी-कभी यह रिश्तों में बहुत कुछ बुरा घटने से बचा लेता है। रिश्तों में छोटी-मोटी नोकझोंक चलती रहती है। पर जानें कब जरूरी हो जाता है खटास भरे रिश्ते से बाहर निकल आना। जब हो जाए किसी तीसरे की एंट्री जब पति-पत्नी के बीच ‘तीसरा’ मौजूद हो तो पति हो या पत्नी किसी के लिए भी बेवफाई का गम सहना आसान नहीं होता। पति-पत्नी के बीच इस मसले पर झगड़े बढ़ते हैं और बात