प्‍यार भी अजीब पहेली है। यह कब हो जाए पता ही नहीं चलता। कभी पहली ही मुलाकात में किसी को देखकर ऐसा लगता है कि आप एक-दूजे के लिए बने हैं तो कभी लंबे समय तक साथ रहने के बाद भी वह प्‍यार वाली फीलिंग नहीं आ पाती। यह लव लिव और रिलेशनशिप का जमाना है। एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होना आम बात है। पर कई बार हम उन संकेतों को प्‍यार समझने की गलती कर बैठते हैं जो असल में प्‍यार नहीं आधिपत्‍य और एक गलत रिश्‍ते की ओर बढ़ने का संकेत होते हैं। आइए जानते हैं कौन