Home Remedies for Stuffy Nose: सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग सर्दी-जुकाम होने के कारण बंद नाक (Stuffy Nose) से परेशान रहते हैं। बंद नाक की समस्या से बच्चे और बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है। खासकर रात में सोते समय वे ठीक से सांस नहीं ले पाते जिससे उनकी नींद बार-बार टूटती है। बंद नाक नाक (Stuffy Nose in hindi) के मार्ग में अधिक बलगम (Mucus) जमा होने के कारण होता है। यह काफी असहज होता है। लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि वास्तव में यह साइनस (Sinus) में रक्त वाहिकाओं में सूजन के कारण होता है जो सर्दी