क्या आप जानते हैं कि रिलेशनशिप में पीडीए क्या होता है? इसका मतलब है कि आप किसी के भी सामने आपने पार्टनर का हाथ पकड़ लेना, बाहों में भर लेना या किसिंग करना। हालांकि भारत में अभी इसका अभी इतना प्रचलन नहीं है और कुछ लोग इसे सही भी नहीं मानते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आपका दिल और सोच साफ हो, तो पीडीए का आपके रिश्ते पर एक सकारात्मक असर पड़ता है। हम आपको बता रहे हैं कि इससे आपके रिश्ते और मेंटल हेल्थ को कैसे बढ़ावा मिलता है।
1) सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है- जब आपका पार्टनर दूसरों के सामने आपको कुछ इशारे करता है या प्यार जताता है, तो इससे आपको एक सबूत मिल जाता है कि वो पूरी तरह आपके प्यार में है और इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता है।
2) आपको खुशी मिलती है- जाहिर है आप दिनभर कामकाज और दैनिक समस्याओं से घिरे रहते हैं। ऐसे में अगर दिन के आखिरी में आपका पार्टनर प्यार से गले लगाले या आपकी दिनभर की थकान मिट सकती है और आपके चेहरे पर खुशी आ सकती है। आपको बता दें कि खुश रहना ही स्वास्थ्य की सबसे बड़ी कुंजी है।
3) पार्टनर पर भरोसा बढ़ता है- अगर आपका पार्टनर कहता है कि वो पब्लिक के बीच आपका हाथ नहीं पकड़ सकता या आपको किस नहीं कर सकता है, तो इससे प्यार के मामले में आपका भरोसा थोड़ा कम हो सकता है। लेकिन अगर उसे इस बात से कोई फर्क नहीं कि आसपास कितने लोग हैं, तो जाहिर है इससे आपको गर्व महसूस होगा।
4) पॉजिटिव एनर्जी आती है- चलो सोशल मीडिया पीडीए के बारे में बात करते हैं। जरा सोचो, क्या आपके चेहरे पर तब स्माइल नहीं आएगी, जब वो सोशल मीडिया पर आपकी कुछ पिक्स शेयर करेगा जिसमें कुछ रेलेटेबल लाइन लिखी हों?
5) आपका मूड बनता है- अगर आप पीडीए रिलेशन में हैं, तो इससे आपके मूड में सुधार होता है और आप सेक्स का बेहतर तरीके से आनंद ले सकते हैं। क्योंकि यह आपको अंदर से सेक्सी महसूस कराता है।
Read this in English
अनुवादक – Usman Khan
चित्र स्रोत - Shutterstock
Follow us on