Read this in English.
अनुवादक – Usman Khan
आजकल युवा पूरे हफ्ते काम करने के बाद अपनी थकान और रिफ्रेश होने वीकेंड पर दोस्तों के साथ पब और डिस्को जाना पसंद करते हैं। बेशक पब जाना, दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना एक बेहतर आइडिया हो सकता है लेकिन लड़कियों के लिए इस तरह की जगह थोड़ी असुरक्षित होती हैं। खैर, अगर सुरक्षा और सतर्कता का ख्याल रखा जाए, तो ऐसी जगहों पर आपकी मस्ती दोगुनी हो सकती है। इसलिए लड़कियों को पब या डिस्को में जाने से पहले इन बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। पढ़ें- इसलिए ज्यादा क्यूट होती हैं छोटे कद की गर्लफ्रेंड
लोकेशन मोड ऑन रखें- ऐसी जगह जाने से पहले अपने मोबाइल का लोकेशन मोड ऑन रखें और आपका फोन फुल चार्ज हो। अपनी लोकेशन की जानकारी अपने परिजनों या दोस्तों को जरूर सेंड करें।
भरोसेमंद दोस्तों के साथ जाएं- आप किसी के भी साथ ऐसी जगह ना जाएं। इससे कोई भी आपका फायदा उठा सकता है। इसलिए अपने करीबी दोस्तों के साथ रहें। ऐसे पुरुषों के साथ पब ना जाएं, जो महिलाओं के प्रति विनम्र नहीं हैं।
स्मार्ट, तेज और चालाक दिखें- ऐसी जगहों पर चुस्त रहें और किसी हताश लड़की की तरह ना दिखें। यानि होशियार रहें। अगर कोई आपको परेशान करने की कोशिश कर रहा है, तो आप में इतना कॉन्फिडेंस होना चाहिए कि आप उसे एक किक ज़रूर मार सकें।
अपनी हद में रहें- अपनी कैपेसिटी से ज्यादा ड्रिंक ना करें। अपने जहन में इस बात को रखें कि आपको वापस घर भी जाना है। इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एन्जॉय करें।
सिर्फ बैठे ना रहें- पब में जाने का ये मतलब नहीं है कि आप केवल अपने ग्रुप के साथ ही रहें। अन्य लोगों के साथ डांस और बातचीत करें। हो सकता है आपको कोई अच्छी कंपनी मिल जाए।
एप्रोच करने से पहले जांच लें- दूसरे लोगों के दोस्ती करने या बात करने का मतलब ये नहीं है कि आप किसी से भी शुरू हो जाएं। किसी से एप्रोच करने से पहले चुपचाप उसके बारे में जांच कर लें। ऐसा ना हो वो आपके लायक ही ना हो।
चित्र स्रोत - Shutterstock
Follow us on