कुछ दिन पहले ही फिल्म वीरे दी वेडिंग में मास्टरबेशन सीन करने की वजह से फिल्म की कलाकार स्वरा भास्कर को ट्विटर पर ट्रोल किया गया जिन्होंने फिल्म में साक्षी नामक लड़की का किरदार निभाया है। सेक्स और सेक्सुएलिटी से जुड़ी बातों पर चर्चा करना या उनका उल्लेख भी करना अभी भी हमारे देश में एक असहज करनेवाली चीज मानी जाती है और ऐसे विषयों पर खूब हो-हल्ला मचता है। न केवल मास्टरबेशन बल्कि फोरप्ले या सेक्स के बारे में बात करना पाप की तरह गिनवाया जाता है। लेकिन क्या मास्टरबेशन अनहेल्दी है है? हमने इस बारे में एक सेक्सोलॉजिस्ट