पेनिस पेन अर्थात लिंग में दर्द की समस्या यौन संक्रमण मूत्रमार्गशोथ मूत्रमार्ग संक्रमण या लिंग की चोट के लक्षण या संकेत के रूप में उत्पन्न हो सकती है। अतः किसी भी व्यक्ति को अचानक पेनिस में दर्द की स्थिति को गंभीर समस्या के रूप में लेना चाहिए। तथा दर्द की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। क्‍या है ये पेनिस में दर्द (Penis Pain) लिंग के आधार शाफ्ट या सिरे को प्रभावित कर सकता है। लिंग (पेनिस) में दर्द की स्थिति लिंग की चमड़ी को भी प्रभावित कर सकती है। दर्द के साथ-साथ खुजली जलन या थ्रॉबिंग