एक तरफ सेक्‍स के प्रति युवाओं की सक्रियता बढ़ रही है तो वहीं यौन रोगों में भी इजाफा हो रहा है। इसके लिए बहुत हद तक लापरवाही ही जिम्‍मेदार है। यौन रोग और गर्भधारण से बचने का सबसे सेफ तरीका है कॉन्ड म। इसके बावजूद लोग इसके इस्ते माल से कतराते हैं। हाल के दिनों में जो आंकड़े सामने आए हैं उनमें युवाओं में कॉन्ड म इस्ते माल करने में 52 फीसदी की गिरावट आई है। यह भी पढ़ें - शराब और ड्रग्‍स की आदत के कारण फि‍र से बढ़ने लगा है यौन रोगों का खतरा ये हैं कारण युवाओं