मेरी उम्र है 30 साल और मैं सेक्सुअली एक्टिव हूं। मैं यह जानना चाहती हूं कि क्या किसी एचआईवी एक्टिव व्यक्ति से ओरल सेक्स करने से एड्स या सेक्सुअली ट्रासमिटेड डिजिजेस का खतरा उत्पन्न होता है? इस सवाल का जवाब दे रही हैं गायनाकॉलोजिस्ट डॉ. शैली सिंह जो प्राइमस सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल नई दिल्ली में सीनियर कंसल्टेट हैं। हालांकि ओरल सेक्स के माध्यम से एचआईेवी फैलने का खतरा वजाइनल या एनल सेक्स के तुलना में कम होता है लेकिन ऐसा नहीं कहा जा सकता कि ओरल सेक्स में एसटीडी या एचआईवी का खतरा बहुत कम या बिल्कुल कम है। चूंकि