आर्टिफिशियल स्वीटनर्स (Artificial Sweeteners Side Effects) आपकी सेक्स लाइफ (Low sex drive reasons) को प्रभावित कर सकते हैं। दरअसल आर्टिफिशियल स्वीटनर्स के सेवन से शरीर में सेरेटोनिन हार्मोन्स के स्तर को प्रभावित करता है। ये हार्मोन्स खुशी दिलाने वाले हार्मोन्स कहे जाते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये आर्टिफिशियल स्वीटनर्स (Artificial Sweeteners Side Effects) सेरेटोनिन के स्तर को बिगाड़ सकते हैं। इनके असंतुलन से मूड बिगड़ने और लो लिबिडो या लो सेक्स ड्राइव (Low sex drive reasons) जैसी परेशानियां हो सकती हैं। इरेक्टाइल डिस्फंक्शन और परफॉर्मेंस एंक्जायटी जैसी परेशानियों की वजह भी आर्टिफिशियल स्वीटनर्स का सेवन साबित हो सकता है। Erectile Dysfunction