आज बहुत से युवाओं जिनमें महिलाएं और पुरुषों दोनों शामिल हैं में एनल सेक्‍स यानी गुदा सेक्‍स लोकप्रिय हो रहा है। उन्‍हें यह एक रोमांचक अनुभव लगता है। इसमें एनल यानी गुदा में लिंग डालकर सम्भोग करने की प्रक्रिया को ही गुदा मैथुन यानि एनल सेक्स कहते हैं। हाल ही के अध्‍ययनों से पता चला है कि गुदा मैथुन के कारण पुरुष और महिलाएं दोनों ही मल असंयम (Incontinence) से ग्रसित हो सकते हैं। मल असंयम का मतलब बार-बार मल त्‍यागने की भावना से है। यह भी पढ़ें - पेशाब में दुर्गंध कहीं इस बीमारी का संकेत तो नहीं क्‍या