By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy.
यदि आप ने हाल ही में पहली बार सेक्स किया है या करने का प्लान कर रही हैं, तो ये खबर विशेषकर आपके लिए है। पहली बार सेक्स करना किसी के लिए भी बेहद ही रोमांच और भावना से भरा हुआ पल हो सकता है। जितना नर्वस हम पहली बार सेक्स करने से पहले होते हैं शायद उतना नर्वस जीवन में कभी और नहीं होते हैं। लेकिन आज हम आपको पहली बार के सेक्स से जुड़ी कुछ जानकारी देने जा रहे हैं। पहली बार सेक्स के बाद हमारे शरीर में अचानक से कुछ बदलाव नजर आने लगते हैं जिसे जुड़े कई तरह के सवाल हमारे मन में चल रहे होते हैं। यदि आप इस तरह के किसी सवाल से जूझ रही हैं तो हम आपकी जिज्ञासा शांत करने की कोशिश अपने इस लेख के माध्यम से करने जा रहे हैं।
हालांकि ये बात जरूर है कि पहली बार सेक्स के बाद अलग-अलग व्यक्ति में बदलाव भी अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन कुछ सामान्य बदलाव जो आपको पता होने चाहिए।
पहली बार सेक्स करने के दौरान आपको दर्द का सामना भी करना पड़ सकता है, जिसके कई कारण हो सकते हैं। जिसमें हाइमन खिंचने, लुब्रिकेशन की कमी, वेजाइनल मसल्स का टाइट होना ये सभी कारण शामिल हैं। इसके अलावा आपके दर्द का कारण आपका सेक्स को लेकर बहुत ज्यादा सोचना भी हो सकता है। इसके अलावा कई बार पहली बार सेक्स करने पर होने वाले ऑर्गेज्म के कारण यूट्रस में क्रेम्प्स होने लगते है, जिससे काफी दर्द होने का अहसास होता है।
पहली बार सेक्स करने के बाद आपको वजाइना से खून भी आ सकता है। लेकिन इस बात की भी पूरी संभावना है कि ऐसा न भी हो। ये दोनों ही स्थिति सामान्य हैं। यदि आपको पहली बार सेक्स के दौरान खून आता है तो ये हाइमन टूटने का कारण हो सकता है। हाइमन वजाइना के अंदर त्वचा की पतली सी झिल्ली होती है जो सेक्स करने के दौरान आए खिंचाव से फट जाती है, जिससे खून निकल जाता है। हालांकि हाइमन आसानी से खिंच सकती है, और इसके टूटने का एकमात्र कारण सेक्स नहीं है। कई तरह की फिजिकल एक्टिविटी के दौरान भी हाइमन टूट जाती है। इसके टूटने का आपकी वर्जिनिटी से कोई लेना-देना नहीं है।
यदि आप पहली बार सेक्स करने के बाद पेशाब में जलनमहसूस कर रही हैं तो ये एक सामान्य प्रक्रिया है। क्योंकि क्योंकि शरीर में वेजाइना और यूरेथ्रा काफी पास होते है, जो वेजाइना पर पड़े दबाव के कारण यूरेथ्रा में भी दर्द के साथ जलन हो सकती है। लेकिन ये जलन आपको 4-5 लगातार बनी हुई है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
यदि आपको वजाइना में खुजली हो रही है, तो यह सामान्य है। लेकिन यदि ये खुजली असहनीय होती जा रही है तो इसके पीछे कंडोम या लुब्रिकेंट हो सकता है। कई तरह के कंडोम और लुब्रिकेंट से आपको एलर्जी हो सकती है जो खुजली का कारण बनते हैं।
क्लाइटोरिस पर आपके निपल्स की बहुत सी नसें आकर खत्म होती है। जो कारण है कि जब आप सेक्स के लिए उत्तेजित हो रही होती हैं तो निपल्स के साइज में बदलाव आ जाता है। इसके साथ ही आपके ब्रेस्ट टिश्यू भी फूलने लगते हैं जिससे ब्रेस्ट बड़े दिखाई देते हैं। इसके अलावा सेक्सुअली उत्तेजित होने पर आपके निप्पल पहले से ज्यादा टाइट हो जाते हैं। हालांकि सेक्स के बाद ये नॉर्मल साइज में लौट आते हैं।
Disclaimer- ये लेख आपकी सामान्य जानकारी के लिए है। जैसे हर व्यक्ति अलग होता है वैसे ही प्रत्येक व्यक्ति के शरीर में बदलाव भी अलग-अलग हो सकते हैं। यदि आप कोई असाधारण बदलाव अपने शरीर में महसूस कर रहीं है, तो बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।