टेस्टोस्टेरोन (Testosterone) को आमतौर पर पुरुष हार्मोन (Male Hormone) कहा जाता है। यही वो हार्मोन है जिसके कारण लड़कों को मेच्‍योर बनाता है। टेस्‍टोस्‍टेरोन के कारण ही लड़कों की अवाज में बदलाव चेहरे पर दाढ़ी-मूंछ का विकास मांसपेशियों का विकास के साथ सेक्‍सुअल लाइफ में बदलाव देखने को मिलता है। हालांकि 30 वर्ष की आयु के बाद अधिकांश पुरुष टेस्टोस्टेरोन लेवल में कमी महसूस कर सकते हैं। टेस्‍टोस्‍टेरोन की कमी (Testosterone Deficiency) के चलते अक्‍सर पुरुषों में 30-35 वर्ष की आयु के बाद सेक्स में रुचि की कमी और इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन (Erectile Dysfunction) की समस्‍या देखने को मिलती है। अगर