सेक्स या इंटरकोर्स के समय दर्द होना कभी-कभी बीमारी भी हो सकती है जिसे मेडिकल टर्म में डिस्पोरेनिया कहा जाता है। इंटरकोर्स के समय अगर हर बार दर्द होता है या सेक्स के समय या बाद में वजाइना से ब्लड निकलता है तो इसके बारे में जल्द डॉक्टर को बताना चाहिए। इंटरनेशनल फर्टिलिटी सेंटर कि सिनियर गायनोकोलॉजिस्ट और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ रीता बख्शी के अनुसार इंटरकोर्स या सेक्स के दौरान दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे इंफेक्शन वजाइना में लुब्रिकेंट का कम होना इत्यादि। कारणः इंफेक्शनः वजाइना में सेक्स के दौरान दर्द या जलन इंफेक्शन के