मेरी उम्र 27 साल है। मैं जॉब करती हूं। फिलहाल मैं और मेरे पति परिवार नियोजन (family planning) के लिए तैयार नहीं हैं। मैं ये जानना चाहती हूं कि यदि मैं गर्भनिरोधक गोलियों (Contraceptive pills) का इस्तेमाल कर रही हूं तो क्या हमें कॉन्डम का भी प्रयोग करना चाहिए? इस सवाल का जवाब दे रही हैं शांता आईवीएफ सेंटर दिल्ली की गायनकोलॉजिस्ट व आईवीएफ एक्सपर्ट डॉ. अनुभा सिंह। जन्म नियंत्रक विधियां (Birth control methods) जैसे कि गर्भनिरोधक गोली आईयूएस या गर्भनिरोधक इंजेक्शन आदि अनचाहे गर्भ को रोकने में कारगर साबित होते हैं लेकिन यह सभी यौन रोगों या यौन संक्रमण