आम तौर पर स्पाइनल एनेस्थेसिया एक प्रेगनेंट महिला को ऑपरेशन थियेटर में जाने से पहले दी जाती है। इस दौरान जनरल एनेस्थेसिया (general anaesthesia) आमतौर पर नहीं दिया जाता। हालांकि कुछ खास परिस्थितियां हैं जब स्पाइनल एनेस्थेसिया की बजाय जनरल एनेस्थेसिया को अहमियत दी जाती है। डॉ. कविता लक्ष्मी ईश्वरन कंसल्टेंट ऑब्स्टेट्रिशियन और गाइनोकोलॉजिस्ट मदरहूड हॉस्पिटल्स बेंगलुरु बता रही हैं कि सी-सेक्शन के दौरान एक जनरल एनेस्थेसिया कब दिया जाता है। जनरल एनेस्थेसिया कब दिया जाता है? एक जनरल एनेस्थेसिया तब दिया जाता है जब स्पाइनल एनेस्थेसिया सर्जरी के लिए अच्छा विकल्प महसूस नहीं होता। यह आम तौर पर तब