तनाव/स्ट्रेस का असर हेल्थ पर पड़ता है. यह बात हम सभी जानते हैं. लेकिन हाल ही में हुए एक शोध ने चौकाने वाली खबर दी है. नये शोध का कहना है कि जो महिलाएं प्रेगनेंसी के दौरान स्ट्रेस/तनाव से गुजरती हैं वे ज्यादातर लड़कियों को जन्म देती हैं. शोध में यह भी दावा किया गया है कि गर्भावस्था में तनाव से गुजरने वाली महिलाएं प्रीमैच्योर बेबी/समय से पहले बच्चे को जन्म देती हैं. न्यूयार्क प्रेस्बिटेरियन कोलंबिया यूनिवर्सिटी इरविंग मेडिकल सेंटर में किये गये इस शोध में यह भी बताया गया है कि तनाव/स्ट्रेस का असर शारीरिक और मानसिक दोनों तरह का