Read this in English. अनुवादक -Sadhna Tiwari भले ही असुरक्षित सेक्स होने की बात आपको परेशान न करे लेकिन अनचाही प्रेगनेंसी का डर आपको परेशान जरूर कर सकता है। सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन एक महत्वपूर्ण बात है वहीं कुछ अन्य कारणों से भी सेक्स असुरक्षित हो सकता है जैसे- कंडोम का फटना गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन में देरी सेक्स से पहले की तैयारियां न करना और लापरवाही।ये तमाम कारण आपके लिए एसटीडी और अनचाहे गर्भ का खतरा पैदा कर सकते हैं। हालांकि ऐसे भी उपाय हैं जिन्हें ऐसी स्थिति में अपनाया जा सकता है। हम बता रहे हैं कुछ बातें