जब आप प्रेगनेंट होने की कोशिश करती हैं विशेषकर पहली बार तो छोटी-छोटी चीज़ें भी आपको परेशान कर देती हैं और आपके शरीर में दिखनेवाले छोटे-छोटे से बदलाव पर आपको चिंता करनी है या नहीं यह समझना मुश्किल हो जाता है। गर्भवती होने पर आपको परेशान करनेवाली एक ऐसी ही चिंता की बात है गर्भपात खासकर अगर आपके साथ पहले ऐसा हो चुका है तो। दरअसल प्रेगनेंसी के शुरुआती समय (पहले ट्राईमेस्टर) में स्पॉटिंग या वैजाइनल ब्लीडिंग किसी गम्भीर समस्या जैसे गर्भपात या मिसकैरिज़ (miscarriage) का संकेत हो सकता है। इसलिए आपको यह समझने में मदद करने के लिए हमने बात