Consuming Lemon in Pregnancy: प्रेगनेंट महिलाओं को मॉर्निंग सिकनेस की समस्या अक्सर होती है। जिसमें चक्कर सिर दर्द और जी मिचलाने जैसी समस्याएं होती हैं। इन परेशानियों से राहत पाने के लिए महिलाएं कई बार नींबू पानी पीती हैं या नींबू पर नमक छिड़क कर चाटती हैं। लेकिन क्या गर्भावस्था में ऐसा करना ठीक है? आइए समझते हैं कि आमतौर पर वेट लॉस और मेटाबॉलिज़्म के लिए अच्छा माना जाने वाला नींबू प्रेगनेंसी में सेवन के लिहाज से कितना सुऱक्षित या ख़तरनाक है? (Consuming Lemon in Pregnancy in hindi) प्रेगनेंसी में नींबू पानी पीना क्या है ख़तरनाक? दरअसल नींबू एक साइट्रस