पिछले कुछ समय से अगर आपको पीरियड्स नहीं आ रहे पेट बढ़ने लगा है चक्‍कर और मितली की शिकायत भी रहती है ... इसके बावजूद अगर आपका प्रेगनेंसी टेस्‍ट निगेटिव आया है तो हो सकता है कि आप फैंटम प्रेगनेंसी की शिकार हों। जो महिलाएं अपने बच्‍चे को लेकर बहुत भावुक होती हैं उनमें यह स्थ्‍िाति उत्‍पन्‍न हो सकती है। पर इससे निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि अपना ध्‍यान रखने और कंप्‍लीट चेकअप करवाने की जरूरत है। यह भी पढ़ें - विश्व हीमोफिलिया दिवस 2019: बेबी प्‍लान कर रहे हैं तो हीमोफि‍लिया के बारे में जानना भी है