बच्चे के जन्म के समय होनेवाला लेबर पेन बहुत तकलीफभरा होता है। लेबर पेन के डर की वजह से बहुत सी महिलाएं सी सेक्शन या सीज़ेरियन कराने के लिए तैयार हो जाती हैं। लेकिन कुछ ऐसी महिलाओं जो बहादुर हैं वे लेबर के दौरान दर्द और तकलीफ कम करने के तरीके भी ढ़ूढ़ने की कोशिश करती हैं। दर्द से राहत पाने के लिए सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका एपिड्यूरल (epidural) है। दरअसल आधुनिक समय में एपिड्यूरल उन महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता जो वैजाइनल डिलिवरी करवाना चाहती हैं और दर्द से राहत भी